ABOUT US
ABOUT US
हमारा परिचय (ABOUT US)
सर्वोत्तम स्वस्थ्य सुविधायें सबकी पहुँच में होनी चाहिए
नवजात शिशु बहुत नाजुक होते हैं, एवं बीमार नवजात शिशुओं को दूसरे शहरों में रेफर करना हमेशा ही बच्चों के लिए काफी खतरनाक होता है। इसके अलावा अन्य शहरों में स्वस्थ सेवाओं के शुल्क भी काफी ज्यादा होते हैं, एवं परिवारजनों को अनावश्यक असुविधाओं का सामना भी करना पड़ता है।
इस विश्वास के साथ की सर्वोत्तम स्वस्थ्य सुविधायें सबकी पहुँच में होनी चाहिए, नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल ने प्रदेश की आधुनिकतम नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई का गठन किया है, जिसका उद्देश्य सागर संभाग के नवजात शिशुओं एवं बच्चों को कम शुल्क पर श्रेष्ठतम स्वस्थ सेवाएँ कम-से-कम शुल्क पर प्रदान करना है।
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में प्रदेश की आधुनिकतम नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई है। नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बच्चों को संक्रमण से बचाने का विशेष ध्यान रखा जाता है। हमारा हॉस्पिटल सिर्फ बच्चों का हास्पिटल होने के कारण भीड़-भाड़ और संक्रमण रहित है। यहाँ, सभी लोग अपने जूते/चप्पल बाहर ही उतार कर एवं साबुन-पानी से हाथ धोकर ही अस्पताल में प्रवेश करते हैं। NICU में प्रवेश के पूर्व सभी स्टाफ एवं माताएँ स्क्रब स्टेशन पर हाथ धोते हैं। सभी शिशुओं के वार्मर बेड पर अच्छी क्वालिटी का सेनिटाइजर होता है। हाथ साबुन-पानी से धोकर या सेनिटाइजर से साफ करके ही शिशु को स्पर्श करते हैं।
नियो हास्पिटल में टेस्ट एवं शारीरिक लक्षणो के आधार पर प्रमाणित होने पर ही एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाता है। हमारे यहाँ सिर्फ प्रमाणित दवाओं एवं आधुनिक उपकरणों का उपयोग होता है, जो बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होते हैं। बच्चों के सभी इंजेक्शन लेमिनार फ्लो मशीन में ही बनाए जाते है।
हमारे अस्पताल में नवजात शिशुओं के बेड के रूप में अत्याधुनिक रेडियंट वार्मर हैं। हर बच्चे के बेड पर मल्टी पेरा मॉनिटर होता है। बच्चों को आइ.वी. फ्लुइड देने के लिए हर बेड पर सिरिंग इफ्यूजन पम्प हैं।
हर बच्चे के बेड पर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, सेंट्रलाइज्ड वेक्यूम एवं कंप्रेस्ड एयर फेसिलिटी है। इससे ज्यादा बीमार बच्चों को जरूरत पड़ने पर इस-बेड-से-उस-बेड पर शिफ्ट नहीं करना पड़ता।
हमारे पास प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक वेंटिलेटर हैं। हमारे पास अत्याधुनिक हाइ-फ्रीकुएंकी वेंटीलेटर भी है जो की ज्यादा बीमार बच्चे के इलाज में बहुत सहायक होता है।
हमारे पास बेडसाइड डिजिटल एक्स-रे एवं आर्टेरियल ब्लड गैस मशीन की सुविधा है जिससे बीमार बच्चों को जांच के लिए यहाँ-वहाँ नहीं करना पड़ता है। हमारे पास बेडसाइड ईकोकार्डियोग्राफी/कलर डोपप्लर एवं सोनोग्राफी मशीन की भी सुविधा है।
इन सब सुविधाओं के कारण इनसे बच्चे की बीमारी की शीघ्र पहचान संभव होती है तथा इलाज का खर्च कम भी होता है और हमें ज्यादा बीमार बच्चों को बाहर रेफर नहीं करना पड़ता है।
हमारे अस्पताल में बड़े शहरों के अस्पतालों के मुक़ाबले बेहतर सुविधाएं, बेहतर केयर, नई और आधुनिक मशीनें हैं पर हमारे शुल्क उनके मुक़ाबले आधे से भी कम है। हमारे हॉस्पिटल में सबसे गंभीर बीमारी और काफी प्रीमेच्योर (700 ग्राम) के बच्चे भी स्वस्थ हो कर जाते हैं।
नियो अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश मिश्रा शिशु रोगों के सुपर-स्पेशलिस्ट एवं मध्य प्रदेश के पहले नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ (DM NEONATOLOGY) हैं। उन्होंने सन 2007 में डॉ विनोद पॉल (देश-विदेश में विख्यात नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ एवं मेम्बर नीति आयोग), डॉ अशोक देवरारी (भारत के सबसे विख्यात नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ रमेश अग्रवाल (विख्यात नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक) के दिशा निर्देशों में AIIMS, NEW DELHI से नवजात शिशु रोग (NEONATOLOGY) में अपनी डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी। तब से अभी तक उन्होंने ने दिल्ली, चंडीगढ़, जालंधर, नागपुर, एवं भोपाल के कई बड़े अस्पतालों में अपनी सेवायें प्रदान की हैं, और अब अपने गृह नगर सागर में नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल के माध्यम से अपनी सेवायें दे रहे हैं। डॉ सतीश मिश्रा नवजात शिशु रोगों के इलाज में देश के ख्याति प्राप्त डॉक्टरों में से एक हैं। वह अपनी उच्च शिक्षा एवं व्यापक अनुभवों के साथ हमेशा अपने इलाज की गुणवत्ता बनाए रखने एवं बड़ाने के प्रयास करने, एंटीबायोटिकों के महत्वहीन उपयोग से बचने, गैर जरूरी खून की जाँचें ना करवाने, एवं बच्चों को अनावश्यक अस्पताल में भर्ती ना करने के लिए भी जाने जाते हैं।
डॉ सतीश मिश्रा एक उच्च कोटि के शोधकर्ता भी हैं। उनके 15 से ज्यादा मूल शोध लेख कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान की पत्रिकाओं (जैसे - Lancet, Pediatrics, Acta Pediatrica, Indian Pediatrics, आदि) में प्रकाशित हुए हैं। वह दो नियोनेटल कोक्रेन रिव्यू (Neonatal Cochrane Reviews) के प्रमुख लेखक हैं। उन्होंने कुछ दर्जन से ज्यादा शोध पत्र कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान के सम्मेलनों में प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने शिशु रोग विज्ञान में डॉक्टर ऑफ मेडीसिन करने के दौरान किए गए अपने शोध के लिए 2003 के शिशु रोग चिकित्सकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में सामाजिक बाल रोग में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया (Dr James Flett Endowment Award in Social and Preventive Pediatrics)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नवजात शिशु रोग विज्ञान में डोक्टरेट करने के दौरान किए गए शोध के लिए भी सन 2007 के नवजात शिशु रोग चिकित्सकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में नवजात विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ मूल शोध के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया(Best Original Research in Neonatology)। वर्ष 2008 में उन्होंने सह-लेखक के रूप में सामाजिक नवजात विज्ञान विषय पर सर्वश्रेष्ठ मूल शोध के लिए फिर से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वह नवजात पुनर्जीवन कार्यक्रम (Neonatal Resuscitation Program) एवं सुविधा आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम (Facility Based Newborn Care) के राष्ट्रीय स्तर के मुख्य प्रशिक्षक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह कई राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा विज्ञान के सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में संकाय/वक्ता भी रहते आए हैं। सन 2009 में बाल्टीमोर (अमेरिका) में हुई बाल चिकित्सा शैक्षणिक समाज की बैठक (Pediatric Academic Society Meeting, Baltimore, USA) में उन्होंने भारत की ओर से अपना मूल शोध अनुसंधान प्रस्तुत किया था।
It has been nearly eighteen months since clinical care has been started at NEO. We are pleased to inform you that more than 300 neonates have been admitted since then and more than 5500 babies have visited our OPD. Most of the IPD were referral cases admitted in very sick clinical condition and of these >90% got discharged in good health. As far our commitment to decrease the Antibiotic uses, more than one third of IPD infants didn’t received any Antibiotic therapy, including neonates with encephalopathy and preterm up to 900 g. Only 26% IPD babies received antibiotic therapy for >7 days duration. Of the OPD babies, >90% didn’t receive any antibiotic therapy. We have been blessed that we got such an excellent medical fraternity and public support and confidence on our clinical care at Sagar.
We would like to assure you that, we always try to follow international standard clinical protocols for neonatal care and adhere to stringent asepsis protocol and do-no-harm strategy, and try to maintain near zero hospital-acquired-infection rate in our unit.
With registration under Ayushman Bharat Scheme, now we could provide these cutting-edge medical facilities to poorest of the babies.
Of course, we are far from perfection, we always strive to achieve it. Our goal is to provide Best of the care at affordable cost to everyone. At NEO, we are poised to start first Neonatal Fellowship teaching program of Madhya Pradesh in next one year.
It is our pleasure to introduce you our Director of Clinical Services and Chief Neonatologist: Dr Satish Mishra. He has a vast clinical experience supported by extensive academic background. He has done his DM Neonatology from the most prestigious medical institute of India – All India Institute of Medical Sciences, New Delhi under able guidance of none other than Dr Vinod Paul (now, Member NITI Aayog and Chairman Medical Council of India) and Dr Ashok Deorari (outstanding Neonatologist and current President NNF, India).
Ever since finishing his DM in Dec, 2007, Dr Mishra has worked in wide array of Tertiary level NICUs in various cities like Delhi, Chandigarh, Nagpur, Bhopal and Jalandhar (Punjab). He is an authority in high-end Neonatal Intensive Care Management and well versed with most sophisticated equipment like High-Frequency Ventilators, Whole Body Cooling and iNO. He is highly proficient in Neonatal Echocardiography, Color Doppler, and Trans-cranial Ultrasonography.
Dr Mishra is a well-known academician. He has published more than 15 original research articles in various national and international journals. He is lead author in two Neonatal Cochrane Reviews. He has presented more than few dozens of research papers in various national and international conferences. He has been awarded Gold Medal for best research in Social Pediatrics in 2003. He has been awarded with Best Original Research in Neonatology twice in 2008 & 2009. He represented India in Pediatric Academic Society Meeting at Baltimore, USA in 2009. He is a faculty in various national level conferences and workshops. He is master trainer for Neonatal Resuscitation Program (NRP) and Facility Based Newborn Care (FBNC/SCNU).
With the state-of-art infrastructure, equipment, and facilities of the NEO hospital, Dr Mishra, first DM Neonatology of Madhya Pradesh, has been providing Advanced Neonatal Intensive Care Management to premature, very low birth weight (VLBW) and sickest of the Neonates presenting/admitting at NEO hospital.