बच्चों की ईकोकार्डियोग्राफी एवं कलर डोपप्लर सुविधा (ECHOCARDIOGRAPHY & COLOR DOPPLAR FACILITY)
प्रीमेच्युर एवं ज्यादा बीमार एवं ज्यादा बीमार शिशुओं को किसी भी प्रकार की जांच के लिए उनके बेड से कहीं ओर शिफ्ट करना शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे बच्चों की कई प्रकार की बीमारियों के बेहतर इलाज के लिए मस्तिष्क और शरीर की सोनोग्राफी एवं ईकोकार्डियोग्राफी/ कलर डोपप्लर जांच की आवश्यकता होती है। बहुत से शिशुओं में इलाज के परणाम देखने एवं दवाओं की मात्रा निर्धारित करने के लिए इन जाँचों को एक से ज्यादा बार करने की जरूरत पड़ती है। अधिकतर अस्पतालों में इन जाँचों के लिए नवजात शिशुओं को गहन चिकित्सा इकाई से बाहर भेजा जाता है।
नियो हॉस्पिटल के नवजात शिशु विशेषज्ञ डॉ सतीश मिश्रा नवजात शिशुओं एवं बच्चों की ईकोकार्डियोग्राफी/ कलर डोपप्लर एवं मस्तिष्क और शरीर की सोनोग्राफी में विशेषज्ञ हैं। नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में इस तरह की सभी जाँचें बच्चों के बेड पर ही की जाती है।
नियो हॉस्पिटल में ओ.पी.डी. में आने वाले दिल के रोग या दिल में छेद की शिकायत वाले नवजात शिशुओं एवं बच्चों की ईकोकार्डियोग्राफी/ कलर डोपप्लर से जांच एवं इलाज की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है।