आर्टेरियल ब्लड गैस एवं इलेक्ट्रोलाइट विश्लेषण (ARTERIAL BLOOD GAS & ELECTROLYTE ANALYSIS)
आर्टेरियल ब्लड गैस विश्लेषण मशीन ज्यादा बीमार बच्चों के रक्त में ऑक्सिजन एवं कार्बन-डाइऑक्साइड की मात्रा, रक्त/शरीर के अंदर का pH एवं रक्त में मौजूद रसायनों के मात्रा की जांच करती है। जांच के लिए सिर्फ कुछ बूंद रक्त की आवश्यकता होनी है एवं नतीजे भी तत्काल ही आ जाते हैं। पोर्टेबल मशीन से यह जांच बेड-साइड ही हो जाती है। नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती बीमार बच्चों के लिए यह जांच बहुत उपयोगी होती है। एवं बच्चे को लगने वाली दवाइयों की मात्रा एवं मशीनों के स्तर के प्रबंधन के लिए यह अतिआवश्यक होती है।
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में उच्च कोटि की आधुनिक पोर्टेबल आर्टेरियल ब्लड गैस विश्लेषण मशीन से नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती बच्चों की उनके बेड-साइड पर ही ब्लड गैस एवं इलेक्ट्रोलाइट की जांच की जाती है।