NICU से बच्चे की छुट्टी पर ध्यान रखें (DISCHARGE ADVISES)
NICU से बच्चे की छुट्टी पर बीमारी से संबंधित दवाओं की जानकारी के अलावा निम्नलिखित बातों पर भी विशेष ध्यान दें:
अपनी माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम है। अपने बच्चे को शुरू के छः माह तक सिर्फ माँ का ही दूध पिलाने की पूरी कोशिश करें। यदि आपको लगता है की आपका दूध कम आ रहा है तो अगले पेज पर दी जानकारी पढें। छः माह तक सिर्फ माँ का ही दूध पिलाने से ना सिर्फ शिशु का विकास सही तरह से होता है, वह कई प्रकार की बीमारियों से भी बचा रहता है।
माँ और नवजात बच्चे को साथ में अच्छे साफ कमरे में ही रहना चाहिए। कमरे का तापमान माँ एवं नवजात दोनों के लिए अनुकूल होना चाहिए (लगभग 28-30 0C)। नवजात को ठंडी के महीनों में अच्छे से टोपी और मोजे पहना के ही रखना चाहिए एवं कपड़ों की दो से ज्यादा लेयर पहना के रखना ज्यादा उचित होगा। हालांकि ज्यादा गर्मी में भी बच्चे को अच्छी नहीं होती। 35-36 0C से ज्यादा तापमान पर बच्चे को बुखार आ सकता है इसीलिए पंखे या कूलर का उपयोग किया जा सकता है।
साफ-सफाई नवजात शिशु की देखभाल का अहम पहलू है। नवजात शिशु को छूने से पहले अपने हाथ साबुन-पानी से साफ करें या अल्कोहल वाले सेनिटाइजर से साफ करें।
अपने शिशुरोग विशेषज्ञ को तुरंत दिखाएँ: यदि शिशु दूध नहीं पी रहा है, सुस्त पड़ रहा है, उसे तेज बुखार आ रहा है, कोई झटके आ रहे हैं, लगातार उल्टी किए जा रहा है, ज्यादा दस्त जा रहा है, उसका पेट फूल रहा है, उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है, आदि होने पर बच्चे को तुरंत पास के बच्चों के अस्पताल में दिखाएँ।
बच्चे को सभी टीके समय पर लगवाएँ। हर टीका किसी-ना-किसी बीमारी से बचाता है, और बच्चे को बीमारी से बचाना ज्यादा अच्छा है बजाय बीमारी का इलाज करने के। इसीलिए जितनी भी बीमारियों से बचा जा सकता है, बचना ही उचित है।
अपने शिशु को भूल के भी बॉटल से दूध पिलाना शुरू ना करें। यदि माँ का दूध कम आ रहा है तो उसे बढ़ाने के उपाए करें। बॉटल से दूध पिलाना शुरू में चम्मच से दूध पिलाने के मुक़ाबले काफी सरल होता है एवं अधिकतर बार शिशु भी उसे ज्यादा पसंद करता है। बॉटल से दूध पीना शिशु के लिए माँ के आँचल से दूध पीने के समान लगता है, पर उससे कहीं सरल होता है। आँचल से दूध खीचने के लिए शिशु को थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है पर बॉटल से बड़े आराम से दूध निकलता है। इससे थोड़े समय में शिशु बॉटल को आँचल से ज्यादा पसंद करने लगता है और आँचल से दूध पीना धीरे-धीरे कम करता जाता है। ज़्यादातर शिशु जो बॉटल से दूध पीते हैं कुछ हफ्तों में ही माँ के आँचल से दूध पीना पूरी तरह से छोड़ देते हैं। इसके अलावा बॉटल से दूध पीने वाले शिशुओं में दस्त और निमोनिया की शिकायत भी सिर्फ माँ का दूध पीने वाले शिशुओं के मुक़ाबले तीन-से-चार गुना ज्यादा होती है।
Please ensure following points along with disease specific discharge counseling:
1. Breast milk is the best feed for your baby. Continue exclusive breast feeding till 6 months of age.
2. Baby should be kept with mother in a clean room at temperature comfortable for the mother (28-30 0C). Use cap and socks and multiple layer cloths in cold weather (as a rule uses one layer of extra cloths for the baby than we wear). However, do not over-cloth the baby in summer months and warm days. Temperature higher than 35-36 0C babies may cause hyperthermia (fever) in neonates.
3. Hygiene is very important part of neonatal care. Proper hygiene and exclusive breast feeding can prevent your baby from several illness including pneumonia, diarrhea, ear infection, etc.
4. Danger signs (consult your doctor immediately if): Baby is lethargic (sluggish, decreased activity), not feeding well, fever (axillary temperature >37.5 0C), hypothermia (axillary temperature <36.5 0C), seizures (abnormal activity), abdominal distension, persistent vomiting, diarrhea, respiratory distress, etc.
5. A normal baby can pass up to 10-12 stools per day; however, these stools are usually small in amount and passed during or after feeding session. If baby stay active and alert, accepting feeds well, and passing urine well (>6-8 times/day), increased frequency of stools per se is not a danger sign and do not require any treatment.
6. Get vaccination done on time (6, 10 and 14 weeks, followed by at 9 months, 18 months and 5 year age.
7. Back to sleep – make your baby sleep in supine position only, except in very rare circumstances where your doctor advice you for alternate positions.
8. Never try BOTTLE FEEDING (It is much very easy initially; however, very soon most babies lean towards the easy feeding by bottle compared to breast-feeding which needs some efforts. The end result is lactation failure within few months time).