बाह्र रोगी विभाग एवं टीकाकरण
(OPD & VACCINATION)
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच डॉ सतीश मिश्रा ओ.पी.डी. में सभी उम्र के बच्चों के रोगों एवं बीमारियों का निवारण करते हैं। ज्यादा जानकारी एवं पंजीकरण के लिए दिये गए नंबर पर फोन लगायें।
टीकाकरण बच्चों को संबन्धित बड़ी बीमारियों से बचाता है। नियो हॉस्पिटल में अपने बच्चे को दिखाने के समय बच्चे का टीकाकरण कार्ड लाकर अगले टीके के संबंध में जानकारी लेना ना भूलें।
नियो हॉस्पिटल में टीकाकरण हमेशा वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा ही किया जाता है। यहाँ नवजात शिशुओं एवं बच्चों के सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।
नियो हास्पिटल में एंटीबायोटिक, या दूसरी ऐसी दवाएं जिनका बच्चे के शरीर पर बुरा प्रभाव हो सकता है, का कम से कम प्रयोग होता है। टेस्ट एवं शारीरिक लक्षणो के आधार पर प्रमाणित होने पर ही एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाता है। हमारे यहाँ सिर्फ प्रमाणित दवाओं का उपयोग होता है, जो बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होते हैं। अनावश्यक एंटीबायोटिक दवाएं बच्चे के शरीर (खास तौर पर किडनी और लीवर पर) पर बुरा प्रभाव डालती हैं।
Vaccination Chart / टीकाकरण चार्ट