रेडियंट वार्मर, मल्टीपेरा मॉनिटर, सिरिंग इनफ़्यूजन पम्प
(RADIANT WARMER, MULTIPERA MONITORS, AND SYRING INFUSION PUMPS ON EACH BED)
नियो चिल्ड्रन हास्पिटल की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में नवजात शिशुओं के बेड के रूप में अत्याधुनिक सर्वो-कंट्रोल्ड़-रेडियंट-वार्मर हैं। यह रेडियंट-वार्मर बेड शिशु के शरीर के तापमान की निगरानी रखते हैं एवं उसके कम या ज्यादा होने पर उसके शरीर पर चिपके सेन्सर की मदद से यह पता लगा लेते हैं और उसके अनुसार हीटर की सहायता से शिशु के शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखते हैं। इससे बच्चे को ठंडी या गर्मी की शिकायत नहीं हो पाती है और वह ज्यादा आराम से सो पाता है।
यहाँ पर बच्चे के बेड पर मल्टीपेरा मॉनिटर होता है। यह मॉनिटर एक सेन्सर की मदद से बच्चे के शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा, उसकी धड़कन, उसकी सांस की रफ्तार आदि पर नजर रखता है एवं इनके एक सीमा से कम या ज्यादा होने पर अलार्म की ध्वनि करता है जिससे नर्सिंग स्टाफ को तुरंत पता चल जाता है। इससे वह तुरंत बच्चे के बेड पर जाकर बिना देर किए संकट टाल देती हैं। कुछ प्रीमेच्युर शिशुओं का सांस लेने पर दिमाग का नियंत्रण कमजोर होता है और वह बार-बार अपनी सांस रोक लेते हैं। इनको हर बार सांस लेने के लिए प्रोत्साहित करना पड़ता है। शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा एवं धड़कन की लगातार निगरानी से शिशुओं की इस तरह की बीमारियों का निदान ज्यादा आसानी से हो पाता है।
बच्चों को आइ.वी. फ्लुइड या इंजेक्शन देने के लिए हर बेड पर सिरिंग इफ्यूजन पम्प हैं। बीमार बच्चों को इंजेक्शन और आइ.वी. फ्लुइड की सटीक मात्रा सटीक समय में देना बहुत जरूरी होता है और यह उनकी बीमारियों के बेहतर निदान के लिए बहुत आवश्यक है। नियो नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में बहुत से आधुनिक सिरिंग इफ्यूजन पम्प होने के कारण एक साथ कई बीमार शिशुओं का इलाज आसानी से संभव हो पता है।