ZERO INFECTION HOSPITAL
ZERO INFECTION HOSPITAL
संक्रमण रहित अस्पताल (ZERO INFECTION HOSPITAL)
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बच्चों को संक्रमण से बचाने का विशेष ध्यान रखा जाता है। हमारा हॉस्पिटल सिर्फ बच्चों का हास्पिटल होने के कारण भीड़-भाड़ और संक्रमण रहित है। यहाँ, सभी लोग अपने जूते/चप्पल बाहर ही उतार कर एवं साबुन-पानी से हाथ धोकर ही अस्पताल में प्रवेश करते हैं। NICU में प्रवेश के पूर्व सभी स्टाफ एवं माताएँ स्क्रब स्टेशन पर हाथ धोते हैं। सभी शिशुओं के वार्मर बेड पर अच्छी गुणवत्ता का सेनिटाइजर होता है।
हाथ साबुन-पानी से धोकर या सेनिटाइजर से साफ करके ही शिशु को स्पर्श करते हैं। NICU में बच्चों के उपयोग की सभी वस्तुओं जैसे बेड शीट, कंबल, कॉटन स्वाब, आदि सभी को 121 डिग्री सेल्सीयस पर 30 मिनट तक पानी की भाप से गर्म करके कीटाणुरहित (Autoclave) होने के बाद ही उपयोग में लाया जाता है। NICU में बच्चों के सामान्य उपयोग के लिए भी हमेशा ही रिर्वस ओसमोसिस (Reverse Osmosis) से साफ किया हुआ पानी प्रयोग किया जाता है।
अस्पताल से होने वाले संक्रमण कम करने के लिए सभी अच्छे नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाइयों (NICU) की तरह नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भी भर्ती नवजात शिशुओं के सभी आइ.वी. फ्लुइड और इंजेक्शन रेखीय प्रवाह स्टेशन (LAMINAR FLOW STATION) मशीन में ही बनाए जाते हैं।