अत्याधुनिक वेंटिलेटर चिकित्सा
(ADVANCED VENTILATOR THERAPY)
वह शिशु जिनका जन्म समय से पहले हो गया है व जिनके फेफड़े अच्छे से फूल नहीं पा रहे हैं, जिनको सांस की तकलीफ ज्यादा है, जिन्होने पैदा होते समय गंदा पानी फेफड़ों में ले लिया है, या जो ज्यादा बेहोशी या कमजोरी के कारण अच्छी तरह से सांस नहीं ले पा रहे हैं ऐसे शिशुओं को सांस लेने में सहायता देने या पूरी तरह से सांस देने के लिए वेंटिलेटर मशीन का प्रयोग किया जाता है।
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई प्रदेश के सबसे आधुनिक वेंटिलेटर मशीनों से युक्त है। यहाँ पर अत्याधुनिक हाइ-फ्रीकुएंकी वेंटीलेटर भी है, जो की ज्यादा बीमार बच्चे के इलाज में बहुत सहायक होता है। यहाँ पर ज़्यादातर शिशुओं को नॉन-इंवेसिव (Non-Invasive) वेंटिलेटर थेरेपी का ही उपयोग किया जाता है। नॉन-इंवेसिव वेंटिलेटर थेरेपी शिशुओं की वेंटिलेटर थेरेपी का नवीनतम विकाश है। नियो अस्पताल के डॉक्टर इस तरह की आधुनिक थेरेपी में विशेषज्ञ हैं एवं यहाँ के नर्सिंग स्टाफ को ऐसे शिशुओं की देखभाल में महारत हासिल है।
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में प्रचुर मात्रा में आधुनिक वेंटिलेटर मशीने होने एवं हर बच्चे के बेड पर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, सेंट्रलाइज्ड वेक्यूम एवं सेंट्रलाइज्ड कंप्रेस्ड एयर की सुविधा होने के कारण जरूरत पड़ने पर एक साथ कई बच्चों को एक साथ वेंटिलेटर थेरेपी दी जा सकती है।