अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर
(ADVANCED OPERATION THEATER)
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त ऑपरेशन थिएटर है, जहां नवजात शिशुओं एवं बच्चों की सभी प्रकार की शल्य चिकित्सा (Surgery) की जाती हैं। यहाँ पर नवजात शिशुओं के लिए उपयुक्त वेंटिलेटर से सुसज्जित अत्याधुनिक संज्ञाहरण कार्य-स्टेशन (Anesthesia Work Station) है। यहाँ पर यहाँ पर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, सेंट्रलाइज्ड वेक्यूम एवं सेंट्रलाइज्ड कंप्रेस्ड एयर फेसिलिटी के साथ मल्टीपेरा मॉनिटर, सिरिंग-इफ्यूजन पम्प, एवं नवजात शिशुओं के लिए रेडियंट वार्मर सुविधा भी है। फूड-पाइप में रुकावट (Esophageal Atresia), डायफ्रेगमेटिक हर्निया (Diaphragmatic Hernia), या आंतों में रुकावट (Intestinal Obstruction) जैसी नवजात शिशुओं की जटिल शल्य चिकित्सायें यहाँ पर बच्चों के वरिष्ठ विशेषज्ञ शल्य चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से की जाती हैं। अत्याधुनिक नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई की बैकअप सुविधा एवं डॉक्टर सतीश मिश्रा की विशेषज्ञ देखरेख के कारण इन जटिल शल्य चिकित्सायें के पहले एवं बाद में इन बच्चों की चिकित्सा व्यवस्था सुलभ होती है, एवं ज़्यादातर बच्चे जल्दी ठीक होकर अच्छी सेहत के साथ घर वापस जाते हैं।
इस विश्वास के साथ की सर्वोत्तम स्वस्थ्य सुविधायें सबकी पहुँच में होनी चाहिए, नियो हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं की जटिल शल्य चिकित्सायें प्रदेश के अन्य शहरों के मुक़ाबले काफी कम शुल्क पर ज्यादा अच्छे परिणामों के साथ के जाती हैं।