LAMINAR FLOW STATION
LAMINAR FLOW STATION
रेखीय प्रवाह स्टेशन (LAMINAR FLOW STATION)
आइ.वी. फ्लुइड या इंजेक्शन बनाते समय बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। खास तौर पर नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए। आइ.वी. फ्लुइड या इंजेक्शन बनाते एवं लगाते समय सावधानी बरतने एवं छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने से अस्पताल या स्टाफ द्वारा हो सकने वाले संक्रमणों (Health Care Associated Infections) को काफी कम किया जा सकता है। पटलीय प्रवाह स्टेशन पर ही सारे आइ.वी. फ्लुइड या इंजेक्शन बनाना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है।
हवा में मौजूद हानिकारक तत्व जैसे धूल-कण, बैक्टीरिया, वाइरस या फंगस मिले हुये ऐरोसोल कण, आदि के कारण आइ.वी. फ्लुइड या इंजेक्शन में प्रदूषण की गुंजाइश हमेशा रहती है। पटलीय प्रवाह स्टेशन (LAMINAR FLOW STATION) एक मशीन होती है जो तीन तरफ से बंद होती है एवं चौथी तरफ डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ बैठ कर इंजेक्शन या आइ.वी. फ्लुइड बनाता है। इसमें छनी हुई हवा (filtered with HEPA filters) पटलीय प्रवाह में बाहर की तरफ आती है, इससे बाहर की प्रदूषित हवा आइ.वी. फ्लुइड या इंजेक्शन को दूषित नहीं कर पाती है।
सभी अच्छे नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाइयों (NICU) की तरह नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भी भर्ती नवजात शिशुओं के सभी आइ.वी. फ्लुइड और इंजेक्शन रेखीय प्रवाह स्टेशन (LAMINAR FLOW STATION) मशीन में ही बनाए जाते हैं।