नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष
(NEONATAL INTENSIVE CARE UNIT)
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में प्रदेश की आधुनिकतम नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई है। यहाँ पर नवजात शिशुओं के बेड के रूप में अत्याधुनिक रेडियंट वार्मर हैं। भर्ती बच्चे की धड़कन एवं ह्रदय गति की लगातार निगरानी के लिए हर बच्चे के बेड पर मल्टी पेरा मॉनिटर होता है। जरूरत पड़ने पर बच्चों को आइ.वी. फ्लुइड या इंजेक्शन देने के लिए हर बेड पर सिरिंग इफ्यूजन पम्प भी होते हैं।
हर बच्चे के बेड पर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, सेंट्रलाइज्ड वेक्यूम एवं कंप्रेस्ड एयर की सुविधा है। इससे ज्यादा बीमार बच्चों को जरूरत पड़ने पर इस-बेड-से-उस-बेड पर शिफ्ट नहीं करना पड़ता।
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में सिर्फ नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए विशिष्ट प्रदेश के सबसे आधुनिक वेंटिलेटर हैं। हमारे पास अत्याधुनिक हाइ-फ्रीकुएंकी वेंटीलेटर भी है, जो की ज्यादा बीमार बच्चे के इलाज में बहुत सहायक होता है। कई सारी वेंटिलेटर मशीन और हर बच्चे के बेड पर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, सेंट्रलाइज्ड वेक्यूम एवं सेंट्रलाइज्ड कंप्रेस्ड एयर की सुविधा होने के कारण जरूरत पड़ने पर एक साथ कई बच्चों को वेंटिलेटर थेरेपी दी जा सकती है।
यहाँ पर बेडसाइड डिजिटल एक्स-रे एवं आर्टेरियल ब्लड गैस विश्लेषण मशीन की सुविधा है जिससे बीमार बच्चों को जांच के लिए यहाँ-वहाँ नहीं करना पड़ता है। अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक ईकोकार्डियोग्राफी/कलर डोपप्लर एवं सोनोग्राफी मशीन की सुविधा बीमार एवं प्रीमेच्युर बच्चों के अच्छे इलाज के लिए अतिआवश्यक है।
नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बच्चों को संक्रमण से बचाने का विशेष ध्यान रखा जाता है। हमारा हॉस्पिटल सिर्फ बच्चों का हास्पिटल होने के कारण भीड़-भाड़ और संक्रमण रहित है। यहाँ, सभी लोग अपने जूते/चप्पल बाहर ही उतार कर एवं साबुन-पानी से हाथ धोकर ही अस्पताल में प्रवेश करते हैं। NICU में प्रवेश के पूर्व सभी स्टाफ एवं माताएँ स्क्रब स्टेशन पर हाथ धोते हैं। सभी शिशुओं के वार्मर बेड पर अच्छी क्वालिटी का सेनिटाइजर होता है। हाथ साबुन-पानी से धोकर या सेनिटाइजर से साफ करके ही शिशु को स्पर्श करते हैं।
नियो हास्पिटल में टेस्ट एवं शारीरिक लक्षणों के आधार पर प्रमाणित होने पर ही एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग किया जाता है। हमारे यहाँ सिर्फ प्रमाणित दवाओं एवं आधुनिक उपकरणों का उपयोग होता है, जो बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होते हैं। प्रदूषण से बचाने के लिए बच्चों के सभी इंजेक्शन पटलीय प्रवाह स्टेशन (Laminar Flow Machine) में ही बनाए जाते है।