24 घंटे सिर्फ नवजात शिशुओं एवं बच्चों के लिए समर्पित एम्बुलेंस
NEONATAL & CHILD CARE AMBULANCE FACILITY
नवजात शिशुओं को एक अस्पताल से दूसरी अस्पताल शिफ्ट करने वाली एम्ब्युलेन्स संक्रमण रहित होनी चाहिए।नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बीमार या कम वजन के प्रीमेच्योर नवजात शिशुओं को अस्पताल तक लाने के लिए ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरणों से सुसज्जित, साफ-सुथरी, संक्रमण रहित एम्ब्युलेन्स की सुविधा 24X7 घंटे उपलब्ध है।