नियो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में सिर्फ प्रमाणित दवाओं का प्रयोग किया जाता है। नियो फार्मेसी में सिर्फ अच्छी गुणवत्ता की प्रमाणित दवाएं ही उपलब्ध होती हैं।
नियो फार्मेसी की प्रभारी फार्मेसिस्ट मिस रुमा ठाकुर जी ने फार्मेसी में स्नाकोत्तर किया हुआ है एवं वो खुद भी बच्चों की बीमारियों में काम आने वाली दवाओं की अच्छी ज्ञाता हैं।