कंप्यूटरीकृत एक्स-रे (DIGITAL X-RAY)
नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती बीमार बच्चों को एक्स-रे जांच करवाने के लिए अस्पताल के अंदर भी कहीं और लेकर जाना खतरे से खाली नहीं होता है। इसी कारण नियो हॉस्पिटल में सभी भर्ती बच्चों की एक्स-रे जांच बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी के बिना उनके रेडियंट वार्मर बेड पर ही की जाती है। उच्च कोटि की पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से बच्चों को रेडिएशन का खतरा भी काफी कम होता है। कंप्यूटरीकृत डिजिटल मशीन से एक्स-रे रिपोर्ट तैयार करने से रिपोर्ट की गुणवत्ता अच्छी होती है।
नियो हॉस्पिटल में सभी एक्स-रे जाँचें आधुनिक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से ही की जाती हैं एवं रिपोर्ट कंप्यूटरीकृत डिजिटल मशीन से ही तैयार की जाती हैं।